Jaunpur : गधे को बचाने में बस खड्डे में पलटी, छह यात्री घायल
जौनपुर-केराकत मार्ग पर कबीरुद्दीनपुर गांव के पास गधे को बचाने में निजी बस अनियंत्रित होकर खड्डे में चली गई। छह यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गए। बुधवार को बस जौनपुर से 26 यात्रियों को लेकर चंदवक जा रही थी। तीन बजे कबीरुद्दीनपुर गांव के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक गधा सड़क पार करने लगा। उसे बचाने में चालक गधे को धक्का मारती हुई सड़क खड्डे में चली गई।
बस में सवार किशन जैसवार बनथरी, संदीप सिंह हबुसहीं, नीलेश यादव घुड़दौड़, बस चालक सभाजी यादव कोपा, खलासी कैलाश शहाबुद्दीनपुर थाना चंदवक व आरती देवी केराकत को हल्की चोटें आई थीं। धर्मापुर बाजार में उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। सभी को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। बाद में क्रेन की मदद से बस खड्ड से निकाली गई।