बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल जा रहे शिक्षक को पीटा
जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में बुधवार को स्कूल जा रहे शिक्षक को बाइक सवार पांच की संख्या मे नकाबपोश बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया। इस संबंध मे शिक्षक ने पांच अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
आपको बता दे कि ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव निवासी दयाशंकर यादव प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर में सहायक अध्यापक हैं। वह सुबह बाइक से स्कूल जा रहे थे। प्रयागराज-शाहगंज वाया मुंगराबादशाहपुर राजमार्ग पर विद्यालय से एक किमी पूर्व ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या मे बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया। आसपास के ग्रामीण व दुकानदार दौड़े तो बदमाश भाग गए। घायल शिक्षक का उपचार चल रहा है।