जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित 131 प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें मौके पर 12 का निस्तारण कर दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग एक बजे पहुंचे जिलाधिकारी को देखते ही शिकायत कर्ताओं की लंबी लाइन लग गई। शिकायत सुनने के दौरान उन्होंने कड़ेरेपुर गांव के एक भूमि विवाद में लेखपाल द्वारा बरती गई शिथिलता के आरोप में हल्का लेखपाल रुक्मणी उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने राजस्व निरीक्षक अरविंद पांडेय को इस मामले में कड़ी फटकार लगाई।
अमलदरामद आदेश का अनुपालन न करने के क्रम में उन्होंने मालबाबू के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उदयभान पुर गांव में तालाब व भीटे की जमीन पर हुए कब्जा को मुक्त कराने के लिए उन्होंने मौके पर तत्काल टीम भेजने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। इसी प्रकार, उर्मिला पत्नी प्यारेलाल निवासी निबघाड़ी खुर्द के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने वर्ष 2018 से अमल बरामद न करने पर पूर्व रजिस्ट्रार शिवकुमार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया है।