जौनपुर जनपद के सिकरारा पुलिस द्वारा के फुट पेट्रोलिंग के दौरान शेरवा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की दो मोटरसाइकिल पर सवार छः की संख्या मे अन्तर्जनपदीय वाहन चोर सिकरारा बाजार से बरईपार की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर हम पुलिस वालो द्वारा घेराबंदी कर दोनो चोरी की मोटरसाईकिल के साथ चार व्यक्तियो को हिरासत मे लिया गया तथा दो वाहन चोर मौके का फायदा उठाकर भाग गए। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से पुलिस के पूछताछ मे यह ज्ञात हुआ कि ये सभी मोटरसाईकिल बरईपार बाजार मे एक कबाडी के यहाँ जो इन सब का सरगना है और विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाईकिल की चोरी करवाता है, लेकर जा रहे थे।
इस सूचना पर सरगना की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर देवानन्द रजक को मदद के लिए टेलीफोन के जरिए मौके पर पहुचने के लिये बताया गया। पुलिस टीम मय गिरफ्तारशुदा चोरो के साथ बरईपार कबाडी के गोदाम पर पहुचे तो भारी मात्रा मे चोरी की गयी मोटरसाईकिल के इंजन, हैडिल, साकर व लाकर , टंकी व अन्य सामान बरामद हुआ तथा मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त व बरामद शुदा माल को कब्जा पुलिस मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. गया प्रसाद गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी कान्हापुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर।
2.उदल सरोज पुत्र चन्द्र प्रकाश सरोज उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
3.गगन सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज उम्र 22 वर्ष निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4.अरविन्द कुमार गौतम उर्फ निरहु पुत्र रमेश गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी बहरईचा थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर।
5.राज कुमार बनवासी पुत्र बाकेलाल बनवासी उम्र 19 वर्ष निवासी भुइला थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
