जौननुर : प्रदेश की 150 माॅडल ग्राम पंचायतों में जौनपुर जनपद के खुटहन विकासखंड का पिलकिछा गांव भी माॅडल ग्राम पंचायत के रुप में विकसित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन त्रि-स्तरीय पंचायतों में ग्राम पंचायत सबसे निचली एवं महत्वपूर्ण इकाई के रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि माडल ग्राम पंचायत से आशय है कि ऐसी पंचायतें जो सहभागी नियोजन, योजनाओं के क्रियान्वयन परिसंपत्तियों के संचालन, रखरखाव के साथ विकास के अस्तित्व को बनाए रखें। एवं इस प्रकार से सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना योगदान दें।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 12 जनपद की 67 ग्राम पंचायतों को वित्त आयोग अंतर्गत परफार्मेंस ग्रांट की 625 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है जिससे संबंधित ग्राम पंचायतों में डीपीआर तैयार कर संरचनात्मक ढांचे का विकास किया जा रहा है। प्राप्त निधियों से आगामी छह माह की कार्य योजना बनाकर गांव को सुशासित गांव, साफ एवं हरा गांव, गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाला गांव, बाल मैत्री, गांव, विकास में लैंगिक समानता वाला गांव, पर्याप्त जल वाला गांव, स्वस्थ ग्राम, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, गांव में संरचनात्मक ढांचे पर कार्य किया जायेगा।