जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के बहरइच गांव के पास रविवार को सुबह दवा लेने जा रहे दंपति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। गांव के सामने ही सड़क दुर्घटना में मौत होने से कोहराम मच गया। दंपत्ति की पिछले साल ही शादी हुई थी। उन्हें कोई संतान नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंदवक थाना क्षेत्र के बरईच गांव निवासी 25 वर्षीय अजय राजभर अपनी 23 साल की पत्नी कुसुम राजभर को बाईक पर बैठाकर मोढेला बाजार एक डॉक्टर के यहां जा रहे थे।
जैसे ही सड़क पर पहुंचे कि तभी वाराणसी की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो और बाईक दूर एक गड्ढे में जाकर गिर गई। स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायल दंपति को बीरीबारी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चंदवक पुलिस मौके पर पहुंच गई। नागरिकों ने स्कार्पियो के ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया। मृत अजय राजभर गुजरात के सूरत में एक कंपनी में नौकरी करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।