जौनपुर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को बदलापुर के मिरशादपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। 321 नामांकन के सापेक्ष 178 बच्चे ही उपस्थित गए। सफाईकर्मी के प्रतिदिन न आने की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने डीपीआरओ से फोन पर वार्ता की। मेन्यू के हिसाब से एमडीएम सही पाया गया।
बारह बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर में अनुदेशक सुमन यादव अनुपस्थित रहीं। कमरो में गंदगी देख नाराजगी जतायी। कक्षा आठ में पढ़ने वाले 80 प्रतिशत बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पाए। इस पर बीएसए ने समस्त अध्यापकों का जुलाई महीने का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध कर दिया।
बक्शा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बड़ारी में साढ़े बारह बजे पहुंचे। शिक्षामित्र शिवकुमार प्रजापति अनुपस्थित पाए गए। नामांकित 130 के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थिति मिले। कक्षा पांच में सात बच्चों के सापेक्ष केवल तीन बच्चे ही हिन्दी पढ़ पाए। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा। अनुपस्थित शिक्षामित्र शिवकुमार प्रजापति का मानदेय रोक दिया।