बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास चाय की दुकान पर चाय पीते समय अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर थाने का हिस्ट्रीशीटर सभासद योगेश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित दो अभियुक्तों विकास शर्मा व शशिकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही कब्जे से हत्या मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर, श्री शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में एच.एस. योगेश यादव को दिनांक 12.12.22 को गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्तों 1. विकास शर्मा पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा नि0 ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर 2. शशिकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला पुत्र नन्हे शुक्ला उर्फ अजय प्रकाश शुक्ला नि0 ग्राम मछलीगाँव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को मुखबीर की सूचना परसरोखनपुर हाईवे पुलिया के नीचे से दिनांक 15.12.22 को मुझ प्र0नि0 मय हमराही कर्मचारीगणों के गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। हत्या मे शामिल अन्य दो अभियुक्तों 1. पुष्पेन्द्र दुबे उर्फ बन्टी (ग्राम प्रधान पट्टी दयाल थाना बदलापुर जौनपुर 2. काजू दूबे पुत्र सुनील दूबे पुत्रगण सुनील दुबे नि0गण पट्टी दयाल थाना बदलापुर की तलाश जारी है।