जौनपुर जनपद के विकास खण्ड के बनेवरा गांव में शनिवार की रात एक किसान के घर के पास 12 फीट का अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। वन विभाग के कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने गांव के अन्य जगहों पर जांच की।
क्षेत्र के बनेवरा गांव निवासी अरविन्द सिंह उर्फ रवि पुत्र तेजबहादुर सिंह के घर के पास शनिवार रात लगभग 10:00 बजे उन्होंने अपने घर के पास देखा। जिसके बाद अन्य ग्रामीणों को सूचित किया। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई बाद में गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद रविवार को सुबह वन दरोगा राधेश्याम मौर्या अपने वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जब टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए बाहर निकाला तो वह काफी लंबा था जिसे देखकर भौचक्के रह गए। वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू किया वन कर्मियों ने अजगर को मड़ियाहूं रेंज ले गए। अजगर को पकड़ने के बाद वन दरोगा राधेश्याम मौर्या ने बताया कि अजगर सांप की लंबाई 12 फीट तथा भजन लगभग 30 किलो होगा।