जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुर कलां गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 45 वर्षीय मृतक कुम्हार का काम करता था और घर में टेबल फैन का तार जोड़ते समय उसे करंट लग गया। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अर्गूपुर कलां गांव में रहने वाले जयप्रकाश प्रजापति (45) कुम्हार का काम करते थे और मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर गुजारा करते थे। गुरुवार को वो घर में टेबल फैन का तार जोड़ रहे थे। तभी पंखे में करंट आने से उन्हें झटका लगा और गिर पड़े। ठोकर लगने से टेबल फैन उनके ऊपर जा गिरा। परिजनों ने पास के अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।