जौनपुर जनपद में नगरीय विकास अभिकरण अनिल कुमार वर्मा को लापरवाही के चलते हटाया गया है। पीओ डूडा लंबे समय से अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में थे। वही बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्रा द्वारा पीओ डूडा की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई थी। मुख्यमंत्री के जौनपुर कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को पीओ डूडा की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया था। वही अनिल वर्मा को हटाने के बाद अब अतिरिक्त एसडीम को पीओ डूडा का कार्यभार सौंपा गया है।
बताते चले कि अनिल कुमार वर्मा पीओ डूडा के पद पर लंबे समय से तैनात थे। अनिल का मूल विभाग चकबंदी था। वह प्रतिनियुक्ति पर पीओ डोडा के पद पर कार्यरत थे। कुछ समय पूर्व अनिल कुमार वर्मा के खिलाफ बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने शासन स्तर पर शिकायत की थी। रमेश चंद्र मिश्रा ने अनिल कुमार वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
तकरीबन 1 साल पहले एडीएम भू-राजस्व रजनीश कुमार द्विवेदी ने अनिल वर्मा के खिलाफ जांच की थी। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की थी। जांच रिपोर्ट में एडीएम भू राजस्व रजनीश द्विवेदी ने बताया था कि आवास देने के नाम पर अनिल कुमार वर्मा द्वारा वसूली की जाती है। मीडिया को दिए गए बयान में एडीएम राजकुमार द्विवेदी ने कहा था कि गैंग बनाकर वसूली की जाती है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया था।