जौनपुर : बेटी के ससुराल गए पिता को सांप ने डंस लिया। घर लौटने पर पिता की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानागद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के कनुवानी गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनुवानी गांव के 63 वर्षीय गोरख वनवासी बुधवार को अपने बेटी रेखा के ससुराल अजमगढ़ जिले के सिधौना गए थे। गुरूवार की भोर में शौच के लिए मैदान जा रहे थे कि सांप ने डंस लिया। जानकारी होने पर बेटी के ससुरालियों ने पहले झाड़फूंक और इलाज के लिए भागदौड़ की लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। उसी दिन दोपहर गोरख को उसके घर कनुवानी लाया गया। जहां दोपहर तीन बजे उनकी मौत हो गई। उसके बाद भी परिजन जिन्दा होने की आस में शव को घर पर रखकर झाड़ फूंक कराते रहे।
शुक्रवार की सुबह किसी ने इसकी सूचना थानागद्दी पुलिस को दे दी। जिस पर थानागद्दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया और पुलिस चौकी ले गई। पीछे से परिजन भी चौकी पहुंच गए। ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य नागरिकों के सहयोग से पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।