जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली के भैरोभानपुर मोड़ के पास दोपहर में छुट्टी के बाद छात्रों को घर पहुंचाने जा रही छितौना गांव में स्थित एक कान्वेंट स्कूल की बस शुक्रवार को तेज रफ्तार के चलते कम गहरे गड्ढे में पलट गई। जिससे एक दर्जन छात्र घायल हो गए। सूचना पर स्कूल संचालक स्कूल की दूसरी बस और एक झोला छाप डॉक्टर को लेकर मौके पर पहुंचा और दिखाई पड़ने वाले चोट पर मरहम लगाकर उन्हें घर भिजवाया।
दूसरी ओर ट्रेक्टर की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकवाया। हलांकि इस बारे में पूछने पर केराकत ब्लाक के बीईओ मुकेश कुमार राय ने बताया कि बस खाली थी। वह छात्रों को उनके घर छोड़कर लौट रही थी।