जौनपुर जनपद के खुटहन थाने के पास स्थित एक दुकानदार की बीती शाम कुछ दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वही इस मामले मे दुकानदार ने खुटहन थाने में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर पर सिगरेट का पैसा मांगने पर दबंगो से पिटवाने का आरोप लगाया। प्रकरण के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि खुटहन थाना पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर व दुकानदार के बीच हुए विवाद में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। कम्प्यूटर ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया गया है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।