जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के उदपुर गेल्हवा ग्राम पंचायत के दाऊदपुर में स्थित राम लीला मंच के समीप झाड़ी के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात विवाहिता की लाश मिलने से क्षेत्र में सन-सनी फ़ैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त विवाहिता का आधा मुख जमीन में धंसा हुआ था शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे और शव के पास में शराब की दो बोतल भी पड़ी हुई थी। जिससे मौजूद लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
फिलहाल इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सुभम तोदी ने बताया कि पीआरबी की सूचना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई की जा रही है। शव की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।