चोरी किये गये स्टेबलाइजर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
जौनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के निकट पर्वेक्षण में चलाये जा रहे अनावरण हेतु शेष अभियोगों तथा वाँछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बक्शा ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0 263/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बक्सा से सम्बन्धित घटना का अनावरण/गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 16/08/2022 को हसरौली चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर हमराह पुलिस बल के द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर वाँछित अभियुक्त पंकज गौतम पुत्र स्व0 प्रमोद गौतम ग्राम वीरभानपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर को चोरी गये स्टेबलाइजर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 15/08/2022 को रामआसरे यादव पुत्र रामजीत यादव ग्राम बेल्छा थाना बक्शा जिला जौनपुर द्वारा उनके खेत से स्टेबलाइजर चोरी होने के बावत थाना हाजा पर मु0अ0सं0 263/22 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है