चोरी की चार मोबाईल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
जौनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 सदानन्द राय मुगराबादशाहपुर जौनपुर के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी सतहरियां उ0नि0 अजय प्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा दिनाकं 15.08.2022 को समय करीब 19.00 बजे मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. चन्द्रेश तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी नौडेरा थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष को पीएचसी सतहरिया के सामने मेन सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 चोरी की मोबाईल बरामद कर थाना हाजा लाकर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 195/2022 धारा 411/414 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।