जौनपुर की बिटिया कैलीफोर्निया में न्यूरोसाइंस पर देगी ब्याख्यान
जौनपुर : गाँव के इसी मिट्टी धूल में पल पढ़कर इंडियन इंस्टीच्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे से लेबोरेटरी आफ नूरल सर्किल एंड बेहेवियर मे पीएचडी के शोधार्थी तक का सफर तय कर लेने के बाद अब उसने बिदेश में भी उड़ान भरना शुरू कर दिया है। उसका चयन इस वर्ष कैलीफोर्निया में होने वाले न्यूरोसाइंस सम्मेलन में ब्याख्यान देने के लिए किया गया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक देशों के तेज तर्रार छात्र हिस्सा लेंगे।
बताते चले कि महमदपुर गुलरा गाँव निवासी पत्रकार प्रमोद पांडेय की सगी भतीजी संयुक्ता पाण्डेय पुत्री संजय पांडेय बीएचयू से एमएससी के बाद नेट जेआरफ की परीक्षा पास किया था। उसका पूणे की उक्त इनवर्सिटी में पीएचडी मे दाखिला हुआ है। विश्वविद्यालय में न्यूरोसाइंस अर्थात तंत्रिका विज्ञान पर कराये गए राष्ट्रीय सम्मेलन में संयुक्ता के द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण सबसे बेहतर पाया गया। जिसके आधार पर उसे कैलीफोर्निया में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह आयोजन 12 से 16 नवंबर तक कैलीफोर्निया में किया जायेगा। संयुक्ता ने अपने बड़े पिता कृषि वैज्ञानिक डीडी पाण्डेय को खुद के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।