बीडीसी सदस्य व उनकी पत्नी को अगवा करने पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर जनपद के क्षेत्र पंचायत रामपुर के सदस्य कोटिगांव के प्रदीप गौतम व पत्नी पूनम का 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। उनकी मां सुशीला पत्नी जयनाथ गौतम ने मंगलवार की शाम रामपुर थाने में तहरीर दी। मां ने आरोप लगाया कि नेवढ़िया के हथेरा निवासी राहुल सिंह उर्फ मंकू व सेमुहीडीह गांव के प्रधान मनोज गौतम ने बेटे-बहू का 20 दिन पूर्व रामपुर बाजार जाते समय अगवा कर लिया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। मामले को ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से जोड़कर देखा जा रहा है।