चयरमैन शिवगोविन्द साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जौनपुर: नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के विस्तार में गौरैयाडीह कमालपुर सरायरुस्तम भैरोपुर धौरहरा गोविंददासपुर अहमदपुर कैथोली मुंगरडीह बहोरिकपुर सरोखनपुर पकड़ी ग्राम पंचायत सम्मिलित किये जायेंगे। इस समय नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर की कुल आबादी 20000 है । नए क्षेत्रों के जुड़ जाने से पालिका परिषद की आबादी 31734 हो जाएगी और पालिका परिषद का कुल क्षेत्रफल 806 हेक्टेयर हो गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्र पालिका क्षेत्र में जुड़ रहे हैं। उनका सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता से किया जाएगा उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री दोंनो उप मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री द्वय एस के शर्मा और गिरीश यादव राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और अपनी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर चेयरमैन शिवगोविन्द साहू, सभासद राजबहादुर चौरसिया,संतोष मिश्रा,सौरभ जायसवाल ,आजमराइन आदि सभासद उपस्थित रहे।