जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पीली नदी पुल पर स्कार्पियो और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक के दो साथी घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चले कि लेदुका गांव निवासी योगेंद्र गौतम का 17 वर्षीय पुत्र धीरज अपने साथी अमित विश्वकर्मा और अभिषेक गौतम के साथ बाइक से बदलापुर कस्बे में कापी किताब लेकर वापस घर लौट रहा था। शाहपुर के पास पीली नदी पुल पर उनकी बाइक और अज्ञात स्कार्पियो में भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देख अभिषेक गौतम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अमित विश्वकर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। तीनों श्री नारायण सिन्हा इंटर कालेज सरायहरखू में इंटर के छात्र थे। इस संबंध मे बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।