संविधान के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के लाइन बाजार पुलिस व साइबर सेल ने आजादी के अमृत महोत्सव, राष्ट्र व भारतीय संविधान के प्रति इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध मे सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव, राष्ट्र व भारतीय संविधान की मर्यादा पर आघात करने वाले पोस्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र, एसआइ राज नारायण चौरसिया व उनके हमराहियों व साइबर सेल के ओपी जायसवाल ने आरोपित अनिल यादव परियावां (तहरपुर) थाना लाइन बाजार को सोमवार को धर दबोचा।