जौनपुर जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र से दो गांवों से तीन दिनों में तीन प्रेमी युगल घर से भाग गए। इनमें से एक को शनिवार को पुलिस ने पकड़ लिया। थाने में पंचायत चल रही है। बुधवार की शाम एक युवती नकदी आदि लेकर गांव के ही प्रेमी युवक के साथ भाग गई। शुक्रवार को स्वजन ने थाने में लिखित सूचना दी। शनिवार को पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया। उसी गांव की एक अन्य युवती शुक्रवार को बरसठी के युवक के साथ भाग गई। तीसरी घटना एक अन्य गांव की है। गांव का ही एक युवक 14 वर्षीय किशोरी को भगा ले गया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा कि सक्रियता से खोज की जा रही है।