जौनपुर जनपद के नौपेड़वा बाजार में शुक्रवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में ग्यारह दिन पूर्व ब्याह कर ससुराल आई विवाहिता की मौत हो गई। रात्रि में पहुँचे मायके वालों ने दहेज में अपाचे बाइक व टीवी की मांग को लेकर हत्या कर देने की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बक्शा थाना क्षेत्र के दरियावगंज गांव निवासी जगदीश निगम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नौपेड़वा बाजार में किराए के मकान में रहतें है।
बीते 3 जुलाई को बेटे शिवप्रसाद उर्फ सूरज निगम की शादी बदलापुर के तखागंज निवासी सुमन निगम के साथ एक मन्दिर में हुई थी। मायके से पहुँचे मृतका के भाई अरविंद व शनि निगम ने बताया कि बहन से शाम को 4.26 पर मोबाइल पर बात हुई कि ससुराल के लोग अपाचे बाइक, टीवी व बड़ा बक्शा की मांग कर रहें है। रात्रि में ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि सुमन को सर्प ने काट लिया है। नौपेड़वा पहुँचा तो सर्प की बात झूठी निकली।
आरोप है कि उक्त लोग दहेज के लिए बेटी को मार डाले है। उधर पति सूरज ने पत्नी को हार्ट अटैक की बात बता रहें है। रात्रि में ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। उधर मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।