जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चार बाइक, 11 मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर व नकदी बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सदानंद राय ने शुक्रवार को सुराग के आधार पर गोविंद दासपुर पुलिया के पास से अंतरजनपदीय गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में शिव कुमार उर्फ मोटे गांव अचकारी, सुरेंद्र गौड़ कोटिला सुजानगंज व अतुल गौड़ डहवा भूपियामऊ कोतवाली सिटी जिला प्रतापगढ़ हैं।
इनके पास से और निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी व छिनैती की गई चार बाइक, 11 मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर, 3000 रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि शिव कुमार उर्फ मोटे पर सुजानगंज, मुंगरा बादशाहपुर, लाइन बाजार व मछलीशहर थानों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। अतुल गौड़ पर प्रतापगढ़ कोतवाली के अलावा लाइन बाजार, मुंगराबादशाहपुर व मछलीशहर में 11 जबकि सुरेंद्र गौड़ के विरुद्ध छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।