जौनपुर जनपद के जफराबाद सिरकोनी ब्लाक के बदलपुर गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूराम यादव उर्फ नाटे यादव की बुधवार की देर शाम ह्दयाघात से मौत हो गयी। वे 72 वर्ष के थे। उनका कुछ दिन पूर्व दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हार्ट की सर्जरी हुई थी। वे तीन बार सिरकोनी ब्लाक के प्रमुख रहे। बुधवार की शाम के अपराह्न उनको हार्ट अटैक आ गया। परिवार के लोग उन्हें लेकर तत्काल वाराणसी के एक निजी अस्पताल में के गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मरकर्णिका घाट पर हुआ। उनकी मौत की सूचना पर भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया।