जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सभासद योगेश यादव की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार शाम एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फरार आरोपी पट्टी दयाल ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र उर्फ बंटी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आया आरोपी घटना के दौरान गाड़ी चला रहा था। इधर, लापरवाही बरतने के आरोप में बदलापुर के कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।