शाहगंज रेलवे स्टेशन पर सुविधा बढाने के लिए विधायक ने रेलमंत्री को सौंपा पत्रक
शाहगंज : क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के ठहराव के साथ ही क्रासिंग संख्या 68-सी को फिर से चालू करने के लिए पत्रक दिया। विधायक ने बताया कि शाहगंज रेलवे स्टेशन वाराणसी-अयोध्या रेल खंड पर वाराणसी के बाद रेल विभाग को सबसे ज्यादा आय देने वाला स्टेशन है। किंतु यहां यात्री सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर दिव्यांग जनों को ध्यान में रखकर एस्केलेटर लगाए जाने तथा यात्री शेडों को बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा पत्रक के माध्यम से अन्य मांग भी की।