जौनपुर : छात्रों के दो गुट आमने-सामने, पुलिस पहुंचने पर शांत हुआ मामला
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव स्तिथ जगमोहन इंटर कालेज में दो छात्रों के गुट किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए। इस भिड़ंत में एक छात्र को चोट आई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मामले को शांत कराया।
झारखंड के गुमला के रहने वाला एक छात्र 12वीं का छात्र है। आरोप है कि उसी के क्लास का दूसरा छात्र अपने कई सहयोगी छात्रों के साथ गाली गलौज करते करते पिटाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद छात्र अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया। वहीं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।