जौनपुर : सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
जौनपुर जनपद के मीरगंज लखनऊ से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे मीरगंज के बरावां बंधवा बाजार के लोगों की कार रायबरेली के सलोन कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरावा बंधवा बाजार निवासी मोहम्मद तारिक 11 नवंबर को अपनी कार से परिवार सहित लखनऊ में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने गए थे। सोमवार को वह परिवार के साथ घर लौट रहे थे। रायबरेली-जौनपुर हाईवे से शाम चार बजे रायबरेली के सलोन कस्बे के पास पहुंच तो अचानक सामने से बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार ट्रक से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार के लोग उसी में फंस गए थे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। मोहम्मद तारिक (35) व उनके पुत्र अयूब (2) की मौके पर ही मौत हो गई। तारिक के भाई वदूद की पत्नी शबीना बानो (42), तारिक की पत्नी खुशबू(28) तारिक के पुत्र युसुफ (6) व इब्राहिम (4) और वदूद की पुत्री इफरा (8) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। पिता पुत्र का शव बरवां ले जाया गया। शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया।