जौनपुर जनपद के सुइथाकला सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में बने खेलकूद मैदान में लगा तीन पोल चोर काट कर उठा ले गए। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधान ने इसकी तहरीर पुलिस को दे दी है। प्रधान उमाशंकर यादव ने बताया कि हजारों की कीमत का पोल था। वही दूसरी ओर राधा स्वामी प्राथमिक विधालय सलेमपुर का ताला तोड़कर चोर सीमेन्ट की बोरी चोर उठा ले गए।