4.2 C
New York
Wednesday, March 29, 2023

Buy now

spot_img

जौनपुर से डिलीवरी हेतु बोलेरो बुक कर वाहन स्वामी का अपहरण करने वाले पांच शातिर आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर से डिलीवरी हेतु बोलेरो बुक कर वाहन स्वामी का अपहरण करने वाले पांच शातिर आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना लालगंज की पुलिस द्वारा अपहरण के आरोप मे पांच लोगो को गिरफ्तार किया है रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध सफेद रंग की बोलेरो में कुछ व्यक्ति सवार है । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो चालक द्वारा वाहन की गति को बढ़ाकर पुलिस टीम को वाहन से कुचलने का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया, जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उक्त संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया । जिसमें सवार पांच व्यक्तियों मे सूरज, अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू , संदीप बिन्द , विनोद उर्फ नेता व कृष्णकान्त पाण्डेय को हिरासत में लेकर नियमानुसार तलाशी ली गयी तो आरोपी सूरज के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा मय एक जिंदा कारतूस,आरोपी अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा मय एक जिंदा कारतूस,बरामद किया गया जिसमे आरोपी संदीप बिन्द के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस व आरोपी कृष्णकान्त पाण्डेय के कब्जे से एक चाकू पुराना लोहे का बरामद हुआ ।व साथ ही वाहन की तलाशी के दौरान बोलेरो की मध्य सीट के नीचे से खून से लथपथ व गमछे मुंह बंधा हुआ एक व्यक्ति काफी डरे सहमे हुई अवस्था में मिला, जिसने अपना नाम पता दुर्गा प्रसाद दूबे पुत्र स्व0रामनिरंजन दुबे निवासी हरीपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर बताया तथा स्वयं को उक्त बोलेरो वाहन का स्वामी व चालक होना बताया । दुर्गा प्रसाद दूबे से चोट व वाहन में उक्त अवस्था में होने के बारें में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि बीते दिनांकः12.नवंबर को सायंकाल उपरोक्त पांचों व्यक्तियों द्वारा उसके घर आकर डिलीवरी हेतु हॉस्पिटल जाने के लिए वाहन को बुक कर ले जाते समय रास्ते में अचानक वाहन स्वामी/चालक से गाड़ी रूकवाकर सिर पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर मारपीट कर घायल कर दिया गया । वाहन की चाभी व मोबाइल कब्जे में ले लिया गया और मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया गया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बोलेरो वाहन चालक/स्वामी के अपहरण के सम्बन्ध में थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर पर बीते दिनांकः13.नवंबर को चालक की पत्नी ममता दूबे की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-235/2022 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया थाना लालगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित उक्त पांचो आरोपियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-315/2022 धारा 307,353 भादवि एवं मु0अ0सं0-316/2022, 317/2022, 318/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0-319/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार हुए आरोपियो मे लगभग बत्तीस वर्षीय पुत्र श्याम मिलन निवासी लोहरिया थाना महराजगंज लगभग उन्नीस वर्षीय अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू पुत्र हरीनरायन निवासी बरहूपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, लगभग बीस वर्षीय.संदीप बिन्द पुत्र फेकूराम बिन्द निवासी गोनालपुर थाना महराजगंज लगभग बत्तीस वर्षीय कृष्णकान्त पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय निवासी लोहरियाव थाना महराजगंज जनपद जौनपुर,व लगभग अट्टहाइस वर्षीय.विनोद उर्फ नेता पुत्र स्व0रामलखन निवासी कोपा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामदगी मे तीन तमंचा चार जिंदा कारतूस, व चाकू सहित एक बोलेरो वाहन संख्याः UP62AD0801.*पंजीकृत अभियोग .मु0अ0सं0-315/2022 धारा 307,353 भादवि .मु0अ0सं0-316/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 3. मु0अ0सं0-317/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 4. मु0अ0सं0-318/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 5. मु0अ0सं0-319/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज मे दर्ज किए गए उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक रामनरायन राम व उनकी सहयोगी पुलिस टीम का योगदान रहा (पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया )

jaunpur khabar live

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,751FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles