बदलापुर : खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम,चालक घायल
जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन बाईपास स्थित मुरादपुर कोटिला गांव के पास मंगलवार की प्रात: हाईवे पर पहले से खड़े एक ट्रक से लखनऊ से वाराणसी की तरफ गैस सिलेंडर लोडकर जा रही डीसीएम ट्रक यूपी 86 टी- 4088 पीछे से टकरा गई। घटना में डीसीएम का चालक छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार सीएचसी पर कराया गया। घटना के बाद पहले से खड़े ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।