जौनपुर जनपद मे शुक्रवार की रात करीब सवा नौ बजे जलालपुर चौराहा पर रोडवेज और टूरिस्ट बस की साइड से टक्कर हो गई। इसमें जितेंद्र वर्मा निवासी जयसिंहपुर सुल्तानपुर की पत्नी 45 वर्षीय उर्मिला वर्मा मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही दोनों बसों में सवार 18 लोग घायल हो गये। घायलों में अमन यादव, इनद्रावती, नीतू, खुशबू सहित पांच लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी रेहटी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। सभी सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर गांव के ही निवासी हैं।
जौनपुर डिपो की रोडवेज बस वाराणसी की तरफ जा रही थी,तभी पीछे से तेज रफ्तार सुल्तानपुर से आ रही एक टूरिस्ट बस ने रोडवेज बस को ओवरटेक के प्रयास में साइड से टक्कर मार दी। इससे रोडवेज बस का पिछला सीसी टूट गया।
इसके बाद तेज आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के जुटे लोगों ने किसी तरह शीशा आदि तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और अस्पताल को दी गई। रोडवेज बस में 30 लोग सवार थे जो जौनपुर से वाराणसी जा रहे थे वहीं टूरिस्ट बस में करीब 40 लोग सुल्तानपुर के जयसिंहपुर से वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे। टूरिस्ट बस के चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया गया
घायलों में अधिकांश टूरिस्ट बस के सवार ही हैं। दुर्घटना के बाद सीएचसी रेहटी के अधीक्षक डा. आलोक सिंह के नेतृत्व में शैलेंद्र सिंह ,सपन, प्रदीप, सौरभ डा.हेमंत आदि अस्पताल पहुंचकर घायलों का उपचार किया। मृत उर्मिला की बेटी राधिका वर्मा भीड़ के साथ बैठी थी। उसको पता नहीं था कि उसकी मां इस दुनिया में अब नहीं है। उसने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। एएसपी सिटी डा. संजय कुमार ने बताया कि टूरिस्ट बस के चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया गया।
Prince ji hamare gram bakarabad ke primary aur middle school ki coveres kare middle mil aur padhai ko lekar