उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 परीक्षा केन्द्र ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर, थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर की प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे में वास्तविक परीक्षार्थी बाबू कुवंर भारती पुत्र बच्चन लाल भारती निवासी ग्राम खुचामा, सकलडीहा केशवपुर जनपद चन्दौली उ0प्र0 के स्थान पर फर्जी ढंग से परीक्षा दे रहे सिद्धार्थ शंकर दूबे पुत्र लालनरायन दूबे निवासी आरा (महाराजा हाता) थाना नवादा ब्लाक आरा जनपद भोजपुर विहार को उसके सहयोगी अनिल कुमार उर्फ मल्होत्रा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद निवासी सिंघापुर पोस्ट आनापुर थाना नवाबगंज प्रयागराज को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज एवं स्थानीय थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा कक्ष संख्या 12 से समय 10.15 बजे अनुचित साधनो सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक श्री रमेश सिंह द्वारा प्रस्तुत संयुक्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 172/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 एवं 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) अधिनियम 1998 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।