जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के करमौना गांव में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटते समय शुक्रवार को एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक करमौना रसूलपुर गांव निवासी वाला मनीराम(40) अपने घर से कुछ ही दूर स्थित पेड़ पर लकड़ी काट रहा था। ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से मनीराम झुलस कर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनीराम के परिजनों को दी। परिजन मनीराम को इलाज के लिए केराकत ले गए जहां चिकित्सको ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक शिवराज सिंह यादव ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।