जौनपुर जनपद मे बारिश के दौरान बुधवार की देर शाम सुरेरी गांव निवासी 35 वर्षीय सुमित्रा घर से बाहर छतरी के सहारे निकली हुई थी। वहीं अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। आनन-फानन में परिवार के लोग भदोही के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि अकाशीय बिजली से महिला की मौत हुई है। लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों की सूचना पर हल्का लेखपाल बुद्धसेन व कानूनगो लाल बहादुर सरोज मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।