जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रोहित कुमार मिश्र द्वारा स्थानीय थाना में पंजीकृत अपहरण के मुकदमा मे वांछित अभियुक्त परमानंद उर्फ छोटू गौड़ पुत्र मुन्नालाला गौड़ ग्राम ताड़ी दल्लीपुर थाना फूलपुर वाराणसी को गुरुवार को नाऊपुर झूला फैक्ट्री से गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम से उपनिरीक्षक रोहित कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक देवचरन यादव व हे0का0नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।