स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया।
‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है।
झुककर करो उनको सलाम
जिनके हिस्से में आया ये मुकाम
खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून आया देश के काम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्राम प्रधान – स्वामीनाथ गौतम
ग्राम पंचायत – देवापट्टी
ब्लाक बदलापुर
जनपद जौनपुर
मोबाइल नंबर- 8935093757