जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा के मोलनापुर गांव का राजू गौतम गुरुवार को दोपहर इसी थाना के लपरी गांव में अपने फूफा के घर गया था। रात में लौटते समय लपरी बाजार में कुछ बदमाशों ने रोककर पीटकर घायल कर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया। उसकी बाइक, नकदी व सोने की चेन लेकर भाग गए।
किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में ले जाकर सोंधी पीएचसी में भर्ती कराया। उसी दिन से खोज रहे स्वजन शुक्रवार को पता चलने पर सीएचसी से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराए। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।