जौनपुर जनपद के जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गोरारी बाजार के आस पास कई दिनों से घूम रहे एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक की मौत हो गई। बुधवार की भोर में उसका शव सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिला। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगभग 30 वर्षीय युवक लावारिस हालत में गोरारी बाजार में घूमता दिखाई दिया था। मृतक के शरीर पर धारीदार सफेद शर्ट और काले रंग का लोअर पहने हुए है।