समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक व मंत्री समेत, कई नेता लोहिन्दा पीड़ित परिवार से मिल जानेंगे हाल चाल
जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र व बदलापुर तहसील क्षेत्र के लोहिन्दा गांव में दबंगों द्वारा मुस्लिम परिवार को बड़ी ही बेरहमी से मारा पीटा गया गया था जिसमें परिवार के एक सदस्य की ट्रामा सेंटर वाराणसी में ईलाज के दौरान मौत हो चुकी है, और अन्य घायल है।
तो वहीं घायल निसहाय व लाचार परिवार से अभी हाल ही में शाहगंज के पूर्व विधायक व राज्य मंत्री मिलने गए हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक ख़बर के अनुसार पता चला है कि आज 11 बजे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह समेत 05 मौजूदा विधायक (तूफानी सरोज, लकी यादव,पंकज पटेल, राम सिंह पटेल, डॉ. रागिनी सोनकर) व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव (ललई) साथ ही पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे (बाबा दुबे) 13 मार्च 2023 को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहें है।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 15 मार्च 2023 को जौनपुर जायेगा, जिसके बाद जौनपुर से लोहिन्दा हटिया रामनाथ थाना सुजानगंज के कमाल हुसैन की हत्या की जानकारी लेने और घायलों एवं पीड़ित परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मंडल उक्त गांव में जायेगा।