बदलापुर के कोतवाली क्षेत्र के दो स्थानों से पुलिस ने मंगलवार को 15 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध अगला मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत मुखबीर से मिली सूचना पर रेलवे क्रासिंग फत्तूपुर के पास से रामजीत पुत्र साहबलाल निवासी हंकारपुर के पास से पांच लीटर तथा सरोखनपुर गांव स्थित हाइवे अंडरपास से संतोष साहू पुत्र रामजनक निवासी भलुआहीं को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके ऊपर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।