9.8 C
New York
Saturday, March 25, 2023

Buy now

spot_img

जौनपुर : सदन में जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव बोले:खराब सड़कों पर चलने में लगता है…ऊंट की सवारी की जा रही हो

जौनपुर जनपद के जौनपुर के बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने बुधवार को सदन में जिले की खराब सड़कों काे लेकर आवाज उठाई। सांसद ने कहा, ”जौनपुर की सड़कें जर्जर हो गई हैं। उसपर चलने पर लगता है, जैसे ऊंट की सवारी की जा रही है। यूपी सरकार अगर सड़कें बनवा नही सकती तो कम से कम मरम्मत ही का दें, ताकि बच्चे, बूढे और महिलाएं सड़कों पर चल सकें। दरअसल, बीएसपी सासंद ने सदन में कहा कि उनके द्वारा जौनपुर की जर्जर सड़को को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया। गया। बुधवार को उन्होंने सदन में जौनपुर जिले की कुछ सड़को का नाम गिनाते हुए उसे बनवाने की मांग की।

सांसद ने इन जर्जर सड़कों को बनवाने की मांग की
बीएसपी सांसद ने लोहिन्दा से तेजीबाज़ार होते हुए पड़री तक, सरायमोहिउद्दीनपुर से विशुनपुर, लाला बाज़ार से छबीलेपुर, कुंवरपुर से मधुपुर, बक्शा से बंधवा वाया लोहिन्दा और गौसपुर तिराहा से पट्टीनरेंद्रपुर की जर्जर सड़कों को सदन के माध्यम से यूपी सरकार से बनवाने की मांग की।

सरकार सड़कें नहीं बनवा सकती तो मरम्मत ही करा दे
जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव न सदन में कहा कि यूपी सरकार अगर जौनपुर की जर्जर सड़कों को बनवा नही सकती तो कम से कम उसका मरम्मत ही करा दे।

जर्जर सड़को से जाते है बच्चे बूढ़े और गर्भवती महिलाएं
उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों पर चलने पर आए दिन हादसे होते है। उसके बावजूद इसपर ध्यान नही दिया जा रहा है। बीएसपी सांसद ने कहा कि इन्ही जर्जर सड़को से बच्चे,बूढ़े और गर्भवती महिलाएं भी जाती है। कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते है। इसलिए सड़को को बनाया जाना आवश्यक है।

jaunpur khabar live

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles