शाहगंज में निकाय चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह:बोले- हर वार्ड में हो पुस्तकालय और पिंक शौचालय, भ्रष्टाचार से मिले निजात
जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र में आगामी निकाय चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर पहली बार मतदान करने जा रही छात्राएं इसे अपनी जरूरतों की जानकारी प्रत्याशियों तक पहुंचाने के मौके की तरह देख रही हैं। सेंट थॉमस रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं से जब दैनिक भास्कर प्रतिनिधि ने बात की तो छात्राओं ने खुलकर अपनी बात रखी और बताया कि वो चुने जाने वाले प्रतिनिधियों से क्या अपेक्षा रखती हैं। बतौर विद्यार्थी उन्हें नगर में पुस्तकालयों की कमी खलती है
महाविद्यालय के बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा और वार्ड-15 की निवासी भाग्यशाली ने कहा कि बतौर विद्यार्थी उन्हें नगर में पुस्तकालयों की कमी खलती है। पता नहीं क्यों किसी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं जाता। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहिए।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी ने कहा कि मार्केट एरिया और मोहल्लों में बड़ी जरूरत महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनवाने की है। उन्होंने कहा कि राहगीर महिलाओं को नेचर कॉल के लिए परेशान होना पड़ता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के लिए यह स्वाभाविक जरूरत कोई मुद्दा है ही नहीं। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी गुप्ता ने कहा कि उन्हें साफ सफाई नगर का बड़ा मसला लगती है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए भी जरूरी है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। छात्रा दिव्यांशी अग्रहरि ने कहा कि हमारा चेयरमैन लोगों की बातों को सुने और ऐसा व्यवहार करे कि लोग उससे अपने मन की बात कहने से डरें नहीं। वार्ड न. 16 की निवासी और बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्नैना ने कहा कि नगर के विकास के लिए जरूरी है कि जनप्रतिनिधि अपना वादा याद रखें और उसे पूरा भी करें । उन्होंने झाड़ू लगने और कूड़ा उठाए जाने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि कभी कभी कूड़ागाड़ी जाने के बाद झाड़ू लगाई जाती है । छात्रा सिमरन अग्रहरि ने कहा कि जनप्रतिनिधि सर्व सुलभ हो, पालिका क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए और सरकारी योजनाओं के लाभ को पब्लिक तक पहुंचाने का प्रयास करे ।