जौनपुर जनपद के क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने 5 माह पूर्व अपने बेटे और बहू पर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया था । बेटे की इलाज के दौरान 10 दिन बाद मौत हो गई थी । वहीं बहू अभी भी जीवन मौत से संघर्ष कर रही है ।अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है । अब तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज निवासी हरिलाल साहू ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री कोमल गुप्ता की शादी महराजगंज थाना क्षेत्र के दुगौली निवासी 24 गोकुल गुप्ता के साथ 1 दिसम्बर 2020 को हुई थी। बीते 16 जून को गोकुल के पिता रामाश्रय गुप्ता ने नल के हत्थे से अपने बेटे गोकुल गुप्ता और बहू कोमल गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया था दोनों का बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा था जहा इलाज के दौरान बेटे गोकुल की मौत हो गई थी।जबकि बहू का अभी भी इलाज चल रहा है जो जीवन से संघर्ष कर रही है मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया था।लेकिन घटना के 5 माह बाद भी हत्या का आरोपी पिता पुलिस की पकड़ से दूर है । वहीं कोमल गुप्ता के पिता हरीलाल साहू का आरोप है। बेटी के साथ उसका ससुर छेड़खानी करता था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली तो बहू से 2 लाख रुपए की मांग करने लगा। और बेटे को परदेस जाने का दबाव बना रहा था। जिसकी बात न मानने पर लोहे की रॉड से बहू और बेटे पर जान लेवा हमला किया था जिससे बेटे की मौत हो गई थी बताया कि पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद भी पुलिस मेरा मुकदमा नहीं दर्ज किया ना ही धाराएं बढ़ाई। इस सम्बन्ध में एसओ शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार हो जायेगा ।