जौनपुर जनपद के बक्शा क्षेत्र के कर्तिहा के चकिया गांव में करीब महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी कपिल बिंद की शादी वर्ष 2014 में बीना बिंद (32) निवासी गुंदालपुर महराजगंज के साथ हुई थी। रविवार को बीना की घर में ही मौत हो गई। मृतका के गले में निशान देख मृतका के पिता बाबूराम बिंद ने सूचना देकर पुलिस से शव को पीएम कराए जाने मांग की। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।