जौनपुर जनपद के शाहगंज। घर से दवा लेने के लिए बाजार जा रही वृद्ध महिला रविवार को बड़ौना में पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी कतवारी देवी (65) पत्नी जयप्रकाश रविवार की दोपहर घर से दवा लेने के लिए बाजार जा रही थी। इस दौरान बड़ौना गांव के समीप रोड पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।