जौनपुर जनपद के केराकत थानागद्दी मार्ग स्थित बम्बावन गेट के पास ग्रामीणों ने एक अजगर को पकड़कर बोर में रखा। मंगलवार की रात नौ बजे बम्बावन गेट के पास चाय पान की दुकान पर लोग बैठे थे। सड़क के बगल से एक अजगर निकल कर दुकान के पास रेंगते हुए आ गया जिसे देख दुकान पर बैठे लोग भयभीत हो गये। गांव के संतोष,पिंकू सिंह ने सात फीट लंबे अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर बोरे में भर कर गांव के ही जनार्दन सिंह के घर पर रख दिया। इस घटना की जानकारी होने पर गांव के अतुल सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।