जौनपुर: उलझी छात्र के मौत की गुत्थी 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुई साइकिल
जैनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर कक्षा छह का छात्र घर से स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन उसकी लाश प्रतापगढ़ जिले के पृथ्वीगंज में बकुलाही नदी के नीचे बरामद हुई। उसका स्कूल बैग जनता देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से बरामद किया गया। छात्र के मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस दिन भर माथापच्ची करती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उसकी साइकिल भी बरामद नहीं की जा सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक
प्रयागराज जिले के थाना सराय ममरेज पतईयां निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह जंघई रोड स्थित नवीन मंडी के पास किराए के मकान में रहते हैं। उनका पुत्र आदित्य सिंह (13) गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। सोमवार को वह अपनी बहन अदिति के साथ साइकिल से सोमवार को स्कूल जाने के लिए निकला। वह स्कूल जाने के बजाय कहीं और चला गया।
स्कूल बंद होने के पहले स्कूल के प्रबंधक के पास एक फोन आया कि स्कूल के ड्रेस में एक छात्र वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग के बकुलाही नदी पृथ्वीगंज प्रतापगढ़ के पास मृत पड़ा है। इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो वे भी स्कूल पहुंचे। फोटो देखकर उसकी पहचान की। परिजन देर रात प्रतापगढ़ के पृथ्वीगंज पहुंचे और शव की शिनाख्त की। छात्र का बैग अमेठी में ट्रेन की बोगी से बरामद किया गया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दिन भर मामले की जांच पड़ताल करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी साइकिल तक बरामद नहीं की गई। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है आखिरकार वह किसके कहने पर स्कूल नहीं गया और वहां से कहां गया था। राघवेंद्र सिंह और लक्ष्मी सिंह का आदित्य इकलौता पुत्र था।